उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: स्मैक बेचते सरकारी स्कूल का टीचर गिरफ्तार!

Ad

जिला ऊधम सिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के टीचर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 12.6 ग्राम स्मैक बरामद की है।

जानकारी देते हुए कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शहर में किराएदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मोहल्ला नत्था सिंह में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने इसी मोहल्ले के दो लोगों को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डोई कुत्ते का हमला! जान बचाने के लिए बच्चों को एम्स करना पड़ा रेफर!

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कमलेश के पास से 7.10 ग्राम और किशनपाल उर्फ नन्हे के पास से 5.50 ग्राम स्मैक बरामद की। बताया गया है कि आरोपी कमलेश ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी के सभी जिलों के DM को निर्देश! ठेली, फड़, झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का सत्यापन…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0