उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: पुलिस इंस्पेक्टर पर पत्नी को पीटने का आरोप! महिला ने एसएसपी से शिकायत कर…

रुद्रपुर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची ओमेक्स कालोनी निवासी महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायत में महिला ने बताया कि उनकी शादी साल 2019 में पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर से हुआ था। उनकी दो बेटियां हैं। दो बेटियां होने के बाद पुत्र को जन्म न देने का ताना देकर पति आए दिन उनके मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मामूली कहासुनी पर सिर में हथौड़ा मारकर दोस्त की हत्या! आरोपी गिरफ्तार

महिला ने कहा कि इंस्पेक्टर पति वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में तैनात है। मंगलवार को पति ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। अपने दो साथियों के साथ घर में घुसकर उन्हें जबरन बाहर निकालने की कोशिश की।

महिला के अनुसार उनका पति पहले भी दो शादियां कर चुका है। इनमें से एक पत्नी के साथ हर्जाने को लेकर समझौता हुआ है। दूसरी पत्नी के साथ समझौता विचाराधीन है। महिला ने न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने की धान की रोपाई! अन्नदाता किसान को किया नमन..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad