उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 9 सटोरी गिरफ्तार!

Ad

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में अवैध जुआ, सट्टा का कारोबार करने वालो की रोकथाम और आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस की 5 टीमों ने एक साथ कार्यवाही करते हुए 9 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि 5 टीमों का गठन कर रणनीती बनाकर थाना क्षेत्र मे अलग-अलग जगहो से सार्वजनिक स्थानो पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुऐ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पैन गत्ता, सट्टा पर्ची समेत करीब 22580 रुपए बरामद किये गए। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले दो दिन आंधी-बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी..

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त..

1- गुलफाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल

2- वसीम पुत्र सलीम निवासी इन्द्रानगर ठोकर से नीचे वनभूलपुरा जिला नैनीताल

3- रिजवान पुत्र शाहिद निवासी निसाद स्कूल के पास छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा

4- पप्पू पुत्र असगर निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा

5- रियाज खान पुत्र बग्गुलखान निवासी ला.न. 18 मदरसे के पीछे थाना वनभूलपुरा

6-मौ. फरमान पुत्र वसीर अहमद निवासी इन्द्रानगर वार्ड न. 14 साबरी मस्जिद थाना वनभूलपुरा

यह भी पढ़ें -  शासनादेश का काम कर रहे अस्थाई, आउटसोर्सिंग, संविदा, कर्मचारियों की सेवा पर नहीं पड़ेगा असर: मुख्य सचिव

7- राकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी नूरी मस्जिद छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिलानैनीताल

8 – वाहिद पुत्र पुत्र अकबर हुसैन निवासी वार्ड न. 31 कब्रिस्तानगेट न. 2 थाना वनभूलुपुरा

9- मौ. अजीम उर्फ राजा पुत्र जलील अहमद निवासी इन्द्रागर दुर्गा मंदिर थाना वनभूलपुरा उम्र

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0