उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: बीजेपी का चुनावी कार्यालय शुरू.. तो कांग्रेस ने बैठक कर मांगे वोट!

Ad

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में नगर निगम की मेयर सीट जीतने के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने शुकवार को वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुट गई है।

बीजेपी से नगर निगम के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। और बैठक कर जनता से समर्थन मांगा। वहीं इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट, और विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मंडी अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे। साथ ही कार्यालय के शुभारंभ के बाद बैठक कर जीत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले दो दिन आंधी-बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी..

वहीं इधर, शुक्रवार को कांग्रेस ने भी बैठक कर कार्यकताओं में जोश भरा। मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें आगामी चुनावी रणनीतियों और संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में दमुवाढूंगा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

कार्यकताओं ने एक सुर में ललित जोशी को मेयर पद के लिए एक मजबूत और सशक्त चेहरा बताया और उनके पक्ष में कड़ी मेहनत करने की अपील की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह माना कि ललित जोशी का नेतृत्व कांग्रेस के लिए एक संजीवनी साबित होगा। उनके विजयी होने से हल्द्वानी की समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान सभी ने उनके लिए पूरी ताकत से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डोई कुत्ते का हमला! जान बचाने के लिए बच्चों को एम्स करना पड़ा रेफर!

बैठक में दमुवाढूंगा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने भी अपनी समस्याएं उठाईं। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि ललित जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत बनाया जाएगा और पार्टी आगामी चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0