उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: व्यापारी ने उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों में मचा कोहराम..


हल्द्वानी- शहर के एक व्यापारी ने आत्मघाती कदम उठाया है। यहां शहर के नया बाजार में बाबा शूज नाम से जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी फैजान सिद्दीकी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद व्यापारी के परिजन उन्हें आनन-फानन में नैनीताल रोड स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि फैजान सिद्दीकी की दुकान में कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। जिसमें उनका पूरा कारोबार जलकर राख हो गया था। फ़िलहाल आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
1
+1
+1
1