उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: मनचले की हरकतों से तंग आकर नर्स ने ड्यूटी जाना छोड़ा! पहुंची थाने..

Ad

हल्द्वानी- मनचले की छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान होकर एक नर्स ने हॉस्पिटल जाना छोड़ दिया। मनचला अपने आपको गैंगस्टर बता करीब 10 दिनों से नर्स का पीछा कर रहा है। साथ ही उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर धमका भी रहा है।

पीड़ित महिला नर्स के पति ने बुधवार को मुखानी थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक खुद को गैंगस्टर बताकर उन्हें और उनकी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। और गाली-गलौज कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी! रिफिलिंग मशीन बरामद..

पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी सरकारी अस्पताल में नर्स है। आरोप लगाया कि एक मनचला उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का पीछा कर आरोपी मानसिक रूप से उन्हें परेशान कर रहा है। आरोपी की हरकतों के कारण उनकी पत्नी ने दस दिनों से अस्पताल जाना तो छोड़ा ही है, परिवार के बाकि सदस्यों ने भी घर से निकलना तक बंद कर दिया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो से बाजार जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने टेंपो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब दंपति ने विरोध किया तो आरोपी हाथापाई करने लगा। एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: खाना बना रही 16 साल की युवती को सांप ने डसा! परिवार में मचा कोहराम..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0