उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: गांधी और मुन्ना-चुन्ना डाल रहा था हल्द्वानी की महिलाओं के गले में डाका! हुआ बड़ा खुलासा…

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में हुई महिलाओं के गले से झपट्टा मार चेन स्नेचिंग की घटना का एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने खुलासा किया है। दो चैन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल तीन शातिर चोरों को ज्वैलरी के साथ दबोचा गया है।

बीती 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के चौकी टीपी नगर एवं चौकी मंडी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटनाएं घटित हुई थी, जिनमें अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से सोने की ज्वैलरी झपट कर फरार हो गए थे।

जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आस-पास और रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं, पंतनगर क्षेत्र में स्थित लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व में लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

पुलिस गठित टीम ने 27 अप्रैल को टांडा बैरियर से चैन स्नेचिंग की दोनों घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया। साथ ही घटना में लूट का माल बरामद किये जाने के लिए पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर एक ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटी गई ज्वैलरी को खरीदकर अपराध में सहयोग किया था।

पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम बाईक का नम्बर निकालकर कम भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अकेली महिला व बुर्जुर्गों को तारगेट कर चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं, उसके बाद रामपुर में एक ज्वैलर्स को बेचकर रुपया आपस में बॉट लेते हैं। पुलिस ने बताया कि उमेश रस्तोगी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

गिरफ्तार शातिर चोरों के नाम..

  1. फिरोज गांधी पुत्र नन्द राम निवासी पदमपुर थाना मिलक, जनपद रामपुर (पूर्व में 4 आपराधिक मुकदमों में संलिप्त)
  2. मुन्ना उर्फ चुना पुत्र दुनी, निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर सिविल लाईन रामपुर का

हिस्ट्रीशीटर

  1. उमेश रस्तोगी पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर

चोरों के कब्जे से बरामद चोरी का माल..

लूटे गए सोने के 02 पेंडेंट

पल्सर बाईक काले रंग की यूपी-22 के 8487

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad