हल्द्वानी: मानसिक रूप से कमजोर युवती से गैंगरेप!
हल्द्वानी के थाना मुखानी क्षेत्र की युवती से दो युवकों ने गैंगरेप किया है। पीड़ित 20 वर्षीय युवती मानसिक रूप से कमजोर है। घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। उस दिन करीब दोपहर 1:30 बजे जब युवती घर से बाहर गई और रास्ता भटक गई। शाम तक युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित हो गए। उसके बाद आस पास युवती की खोजबीन करने लगे। वहीं थाने पहुंचकर बेटी के गुम होने की सूचना दी।
शनिवार को इस मामले में युवती की मां थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि बेटी घबराई हुई है। बेटी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक उसे जबरन अपने संग ले गया। मुखानी क्षेत्र से मंडी में ले जाकर अपने एक दोस्त को बुला लिया, जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा चालक व उसके दोस्त ने दुष्कर्म करने के बाद देर रात युवती को बरेली रोड पर लाकर छोड़ दिया था। रात को वह सड़क पर भटक रही थी। इस बीच एक टेम्पो चालक की नजर युवती पर पड़ी। तो वह उसे टेम्पो में बैठाकर अपने घर ले गया। टेम्पो चालक की मां के साथ बेटी ने रात गुजारी।
इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी की तलाश करते हुए पुलिस बरेली रोड पहुंची, अगले दिन पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया था।
इधर, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि अज्ञात दोनों युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।