हल्द्वानी: मानसिक रूप से कमजोर युवती से गैंगरेप करने वाले दरिंदे गिरफ्तार!
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, घटना बीती 26 नवंबर की है। मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती दोपहर करीब 1:30 बजे घर से निकली और फिर घर वापसी का रास्ता भूल गई। शाम तक युवती को घर में न पाकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। और पुलिस के पास पहुंचे।
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालते हुए की आरटीओ रोड पहुंच गई। यहां एक ई-रिक्शा ड्राइवर रवि साहू युवती को अपने रिक्शा में ले जाता दिखाई दिया। लेकिन जब घर के बजाय उसे दूसरे रूट पर ले जाता देखा तो तलाश और तेज कर दी।
आरोपी रवि उसे बरेली रोड बड़ी मंडी ले गया। यहां आरोपी ने अपने दोस्त पिकअप ड्राइवर लवलेश को फोन किया। आरोपी लवलेश पिकअप लेकर मंडी पहुंच गया। तब तक अंधेरा हो चुका था। दोनों ने मंडी के भीतर ही अंधेरे सूनसान स्थान पर पिकअप को खड़ा किया और फिर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों को मंडी के पास बरेली रोड से ही गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रवि साहू पुत्र सूरज प्रसाद साहू हाल पता राजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी व कठोगन खागा फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी दूसरा लवलेश पुत्र छोटे बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है। लवलेश वर्तमान में धान मिल बरेली रोड में रहता है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1), 64(2), 87, 115 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।