हल्द्वानी: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा! मौके पर ही…


हल्द्वानी- तेज रफ्तार का कहर जारी है, गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास एक तेज रफ्तार 14 टायर ट्रक ने बाइक सवार दीपक सिरोही को रौंद डाला। हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक सिरोही निवासी न्यू कॉलोनी पेपर मिल कैंपस सेंचुरी पेपर मिल में काम करता था। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब दीपक शाम को बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान ट्रक मिल से माल उतारकर बाहर निकल रहा था। इस बीच ट्रक ने दीपक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। दीपक ट्रक के टायरों के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, सूचना मिलते ही लालकुआं पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दीपक शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाजार गया था और रात को घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।