उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: एग्जाम देने स्कूल गया 9वीं का छात्र लापता! जंगल में मिली जली हुई स्कूटी..

Ad

हल्द्वानी- घर से एग्जाम देने स्कूल को निकाला 9वीं क्लास का छात्र लापता हो गया। जब छात्र देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में छात्र जंगल की ओर जाता दिखा। तलाश के दौरान पुलिस और परिजनों को छात्र की स्कूटी और कॉपी किताबें गोरापड़ाव बाईपास के पास जंगल में जली हुई मिली है।

पुलिस के अनुसार टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी वार्ड न. 56 निवासी प्रतिष्ठित कारोबारी योगेश मिश्रा का 15 वर्षीय बेटा यथार्थ मिश्रा शहर के नामी स्कूल का 9वीं का छात्र है। इन दिनों छात्र के एग्जाम चल रहे हैं। गुरुवार को छात्र घर से रोज की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों को चिंता होने लगीं उन्होंने उसे खोजना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई! दो युवकों की मौत..

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पाया कि छात्र गोरापड़ाव बाईपास जंगल की ओर जाता दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर देर रात पुलिस व परिजन जंगल की ओर खोजबीन की। जंगल किनारे स्कूटी और कापी-किताबें जली मिलीं। फिलहाल छात्र का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में बन रही थी एक्सपायरी समान की आइस्क्रीम! बच्चों की सेहत से…

इधर, कोतवाल राजेश यादव ने बताया गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जंगल में पुलिस ने मोबाइल, टॉर्च की रोशनी से देर रात तक सर्च अभियान चलाया पर अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
5
+1
3