उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: महिला ने छेड़ने वाले से मांगे अनाथ बच्चों के लिए 21 हजार रूपये!

हल्द्वानी- एक महिला टैक्सी ड्राइवर ने दूसरे एक पुरुष टैक्सी ड्राइवर को अनोखे तरीके से सबक सिखाया है। यहां अल्मोड़ा जिले की महिला टैक्सी ड्राइवर ने अभद्र टिप्पणी और अपनामित करने के आरोपी हल्द्वानी निवासी टैक्सी ड्राइवर को कोतवाली पहुंचा दिया।

महिला ने अपशब्द और अश्लील टिप्पणी करने पर टैक्सी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद इस शर्त पर छोड़ने की बात कही कि वह 21 हजार रुपये अनाथ आश्रम के बच्चों को देगा, नहीं तो पांच घंटे थाने में बैठा रहेगा। इस बीच टैक्सी ड्राइवर माफी मांगता रहा। बताया जा रहा है कि दो घंटे बाद एक पार्षद पति ने माफीनामा लिखवा समझौता कराया। वहीं पुलिस ने टैक्सी चालक का पुलिस एक्ट में पांच सौ रुपये का चालान किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में फईम की मौत का मामला! हाईकोर्ट ने दिए थानाध्यक्ष भाकुनी के ट्रांसफर के आदेश..

पुलिस के अनुसार रानीखेत निवासी महिला टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह रोडवेज बस अड्डे के पास सवारी भर रही थी। इसी बीच हल्द्वानी निवासी एक टैक्सी ड्राइवर ने उनके लिए अपशब्द कहे। महिला ने पुरुष टैक्सी ड्राइवर को कोतवाली पहुंचा दिया।

आरोपी के पक्ष में अन्य टैक्सी ड्राइवर भी पहुंच गए और माफी मांगने लगे। महिला ने कहा कि नवरात्र के दिन उसका अपमान किया गया है। उसके उपवास चल रहे हैं। इसलिए ड्राइवर को अब इस गलती के लिए 21 हजार रुपये अनाथ आश्रम के बच्चों के नाम करने होंगे। या फिर पांच घंटे तक हवालात में रहना होगा।

इधर, टैक्सी ड्राइवर का कहना था कि उन्होंने महिला के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे। महिला सुबह 10 बजे सवारी भर रही थी। पहाड़ की सवारी भरने का समय 11 बजे के बाद है। विरोध पर महिला ने उसे पुलिस के हवाले करा दिया। दो घंटे ड्रामे के बाद पार्षद पति ने मामला शांत कराया। आरोपी ड्राइवर को करीब सात घंटे बाद छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 82 पुलिस इंस्पेक्टर के ट्रांसफर! बनभूलपुरा थानाध्यक्ष भाकुनी को भेजा गया पहाड़.. देखिए लिस्ट…

इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला मान गई थी। टैक्सी चालक का पुलिस एक्ट में पांच सौ का चालान कर छोड़ दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad