उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: सुनील बनकर “मुश्ताक” ने की पूजा की निर्मम हत्या!

जिला ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता से एक दिल दहला देने वाली घटना मामला सामने आया है। यहां 5 महीने से लापता नानकमत्ता की 38 वर्षीय पूजा मंडल की उसके प्रेमी मुश्ताक ने नृशंस हत्या कर दी। बेरहमी से पूजा का गला काटकर उसका धड़ और शव अलग-अलग कट्टे में भरकर नहर में फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक पूजा गुरुग्राम में काम करती थीं और नवंबर 2024 से लापता थीं। दिसंबर में उसकी बहन ने मुश्ताक पर शक जताया था। इसके बाद से पुलिस जांच में लगी थी। कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। बुधवार को हरियाणा पुलिस ने खटीमा पुलिस की मदद से युवती का धड़ नहर से बरामद किया, जबकि सिर नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा मंडल का 2019 में अपने पति से तलाक हो गया था। पूजा के दो बच्चे अपने पिता के साथ शक्तिफार्म में ही रहते हैं। इसके बाद पूजा पार्लर में काम करने के लिए गुरुग्राम चली गईं। यहीं टैक्सी चालक सितारगंज निवासी मुश्ताक से उसकी मुलाकात हुई और एक ही राज्य और जिले के होने के कारण दोनों करीब आ गए। इसके बाद दोनों गुरुग्राम में करीब डेढ़ साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इधर, मुश्ताक ने पूजा को बगैर बताए किच्छा से दूसरी शादी भी कर ली। इसकी खबर जब पूजा को लगी तो नवंबर 2024 में यह मामला सितारगंज कोतवाली पहुंचा। पहुंचा। तब पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मुश्ताक ने पहचान छिपाकर उससे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है।

पुलिस का कहना है कि हरियाणा में दोनों आपस में मिलते रहे। मामले में नया मोड़ तब आया, जब मुश्ताक ने दो नवंबर 2024 को सितारगंज आकर किच्छा की एक लड़की से शादी कर ली। पूजा को खबर हुई तो वह भी सितारगंज पहुंची। पूजा के आने की तारीख 8 नवंबर के आसपास बताई जा रही है। पूजा ने यहां शादी को लेकर
हंगामा किया।

बताया जा रहा है मामले में पंचायत भी हुई, लेकिन पूजा इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। पूजा के नहीं मानने पर मुश्ताक उसे रास्ते से हटाने का मन बना चुका था। वह पूजा को इस्लामनगर में अपनी बहन के यहां ले आया। यहां रात के समय पूजा को घुमाने के बहाने नदन्ना नहर की ओर लेकर आया। यहां पूजा का सिर धड़ से अलग कर शव को ठिकाने लगा दिया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

पुलिस ने बताया कि पूजा की 19 दिसम्बर 2024 को थाना सेक्टर पांच गुरुग्राम हरियाणा में उसकी बहन प्रमिला विश्वास ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जबकि हत्यारोपी ने बताया कि उसने पूजा की हत्या 16 नवंबर की रात को कर दी थी। बुधवार को हरियाण पुलिस मुश्ताक को लेकर खटीमा पहुंची। निशानदेही पर ढाई बजे नाले से युवती का एक कट्टे में चादर में लिपटा सड़ा-गला धड़ बरामद किया गया है।

मुश्ताक ने खुद को सुनील बता की थी शादी

पूजा ने नवम्बर 2024 में पुलिस व जांच अफसरों को बताया था कि वर्ष 2022 में मुश्ताक ने अपने को सुनील यादव बताकर उनके साथ शादी की। बाद में उनका धर्मांतरण करवा दिया। दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। बाद में पूजा मुश्ताक के साथ हरियाणा चली गई और कुछ दिन बाद ही लापता हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad