देश

इजरायल के हमलों से परेशान फिलिस्तीन ने मांगी भारत से मदद!

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध जारी है। गाजा पट्टी में इजरायल ने अपने लड़ाकू विमानों से जवाबी हमले किए है। जिसमें अभी तक 900 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं। वहीं अब तक चार हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पहले हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से सबकुछ तबाह होता नजर आ रहा है।

दोनों तरफ मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। हमास के हमले के बाद शुरू हुए इस युद्ध को लेकर दुनिया भी बंटती चली जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!

इस बीच भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा ने भारत से हस्तक्षेप की मांग की है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अलहैजा ने कहा है कि जो भी हुआ है, वो वेस्ट बैंक में इजरायल की हरकतों की प्रतिक्रिया है। हम इस संकट का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारत हस्तक्षेप करे और वार्ता में मदद करे। भारत की यह मदद बहुत कारगर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad