उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

पौड़ी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस! चार लोगों की गई जान.. दो दर्जन से ज्यादा घायल..

पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दहलचोरी के पास रविवार को एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस (नंबर UK 12PB-0177) GMO कंपनी की थी, जो पौड़ी से दहलचोरी की ओर जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस और राहत टीमों ने अब तक 10 घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर श्रीनगर और सतपुली पोस्ट से टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: पर्यटकों के लिए CM धामी का बड़ा फैसला! फाटो जोन इस बार से मानसून में भी खुलेगा..

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। जिनके शवों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका के तहत बस के आसपास गहन सर्चिग की गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया। हादसे की भयावहता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क में CM धामी ने की जंगल सफारी! ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 पौधारोपण..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad