उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किया घोषित..

देहरादून- केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।

केदारनाथ उपचुनाव में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी। केदारनाथ में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: घरों का ताला तोड़ने वाले खान और आलम गिरफ्तार! ज्वैलरी, तमंचा बरामद..

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए हैं। आगजर्बर की ड्यूटी प्राप्त हो गई है। काउंटिग हॉल का चयन भी कर लिया गया है। अनुश्रवण के लिए 8 सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता है, जिसमें 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। इस वर्ष 9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से केदारनाथ विस सीट खाली हो रखी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: युवती ने खुद को सरकारी टीचर बताकर की युवक से शादी! पति को शक हुआ तो…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad