उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़! भारी मात्रा में तमंचे-बंदूक बरामद…

Ad

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने थाना गदरपुर क्षेत्र में एक अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। यहां से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सही पाए जाने पर थाना गदरपुर पुलिस की टीम ने ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे आरोपी दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से चार अवैध तंमचे 315 बोर, तीन तंमचे 12 बोर, एक देशी बन्दूक 12 बोर, एक पोनी देशी बंदूक 12 बोर, छह जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोका कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए हैं। साथ ही भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

पकडा गए आरोपी दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के जुर्म में जेल जा चुका है। वह अब अवैध असलहे को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता था।

आरोपी के कब्जे से बरामदा माल.. (कुल 09 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण )

  1. 04 अदद तंमचे 315 बोर,
  2. 03 अदद तंमचे 12 बोर,
  3. 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,
  4. 01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर,
  5. 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
  6. अवैध अस्लाह बनाने के उपरकरण— नाल लोहा 315 बोर – 05, लकडी का गुटका -01, अदद, लोहे का गुटका – 01, आरी-01, एक डाई लोहे की जो लकडी के फ्रेम में कसी है, लोहे का प्लास-04, पेचकस छोटे बडे – 09, लोहे की छोटी बडी छैनी-03, लोहे का हथौडा छोटा- 01, लोहे का हथौडा बडा -01, लोहे की बडी छोटी सुमी-06, चौडी रेती-01, लोहे की पत्ती (छोटी-बडी) -23 , लकडी की खाप -02, रिंच लोहा- 01, हैक्सा ब्लैड छोटी बडी कटी- 08, छोटी बडी चाँबी- 05 , भट्टी की आग तेज करने वाले पंखे ।
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0