उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शादी समारोह में जा रहे दो युवकों की पेड़ से टकराई बाइक! थम गई सांसें..

हल्द्वानी- एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। रामनगर से दोनों युवक घर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान हल्द्वानी में एक पीपल के पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण की था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइक सवारों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार पटकोट, रामनगर निवासी रोहित कुमार (25) रामनगर स्थित एक होटल में बतौर शेफ काम करता था। जबकि रतखाल, अल्मोड़ा निवासी विवेक आर्या (19) भी इसी होटल में काम करता था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मामा ने किया 13 साल की नाबालिग भांजी का रेप! आवाज दबाने को मुंह पर बांधा कपड़ा…

बताया जाता है कि मंगलवार रात दोनों रामनगर से बाइक पर सवार होकर निकले थे। उन्हें काठगोदाम में एक शादी समारोह में जाना था। बाइक सवार दोनों युवक देर रात हल्द्वानी पहुंचे। उस समय हल्द्वानी में बारिश हो रही थी बताया जाता है कि जैसे ही युवक नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क के किनारे खड़े पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में रोहित और विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना 112 नंबर पर दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब! प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद..

जिसके बाद मौके पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad