उत्तराखंड: फर्जी डॉक्यूमेंट से नौकरी पाने वाले तीन पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। मामले में सीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने यूपी निवासी तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में तीन कर्मचारियों ने फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर 36 साल पहले नौकरी पाई। साल 1992 में मामला सामने आया तो आरोपी कोर्ट पहुंच गए और 20 साल तक स्टे रहा। अब एक आरोपी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर धनराशि भुगतान के दौरान हुई जांच में मामला फिर से सामने आ गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि साल 1989 को उत्तर प्रदेश निवासी तीन लोगों ने अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग में बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के रूप में तैनाती ली। उस दौरान जांच में तीनों के डॉक्यूमेंट फर्जी मिले। जिससे पहले विभाग कार्रवाई करता तीनों आरोपी साल 1992 में कोर्ट चले गए। कोर्ट ने कार्रवाई पर स्टे लगा दिया। साल 2012 में स्टे हटा तो एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया। जबकि, दूसरा व्यक्ति न्यायालय में पेश नहीं हुआ। इसके चलते उसके केस को खारिज कर दिया गया।
साल 2021 में तीसरा व्यक्ति सेवानिवृत्त हुआ और उसने सेवानिवृत्ति की धनराशि के लिए आवेदन किया। धनराशि भुगतान के लिए विभाग ने उसके कार्यकाल की जांच की तो फिर से मामला सामने आ गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
