उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सरकार ने चुपके से दिया बड़ा झटका! घर बनाना हुआ महंगा..

हल्द्वानी- कैबिनेट बैठक ने कुमाऊं की कोसी, गौला और दाबका नदियों के खनन रॉयल्टी शुल्क में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत खनन रॉयल्टी शुल्क 15 पैसे से बढ़ाकर 45 पैसे प्रति टन किया गया है। जबकि तुलाई 0.07 से 0.05 पैसा प्रति टन की गई है। इसके अलावा लाभार्थी और परिचालन लागत को 4.9 रुपए से 4.56 प्रति टन किए जाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: हरेला त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत! पत्नी, बच्चे घायल..

कैबिनेट बैठक 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.. जिसमें एक कुमाऊं क्षेत्र की कोसी, गोला और दाबका नदियों के खनन रॉयल्टी शुल्क में कैबिनेट द्वारा संशोधन करने की अनुमति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
जो वर्तमान में 15 पैसे से 45 पैसे प्रति टन और तुलाई 0.07 से 0.05 प्रति टन की गई है।
इसके अलावा लाभार्थी और परिचालन लागत को 4.9 से 4.56 प्रति टन किए जाने का कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय। जिससे अब घर बनाना महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नाबालिग को स्कूटी देना पड़ा भारी! पिता पर केस.. 462 लोगों पर की गई कार्यवाही…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad