उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

मोटर साइकिल वाले पर तमंचा तानने लगा सिंह.. अचानक हो गई पुलिस की एंट्री.. वीडियो…

Ad

रुद्रपुर- ऊधम सिंह नगर में लगातार आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ‌ इसी को देखते हुए पुलिस लगातार अलर्ट नजर आ रही है। ‌ सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। ‌गुरुवार को गुरूपर्व नगपुरर कीर्तन ड्यूटी के दौरान चौकी बाजार क्षेत्र के काशीपुर बाईपास रोड़ पर एक कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा। जिसके कब्जे से पुलिस ने कारतूस सहित अवैध दो तमंचे, दो धारदार तलवारें और एक फरसा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, एक कार ड्राइवर और एक मोटर साईकिल सवार के बीच वाहन के टकराने को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद शोर शराबा सुनकर उस दौरान वहां ड्यूटी में तैनात बाजार चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा। देखा कि कार संख्या- UK-06-BD-0782 का चालक अपने हाथ में एक तमंचा लिए हुए दिखाई दिया और मोटर साईकिल सवार पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही कार चालक को 315 बोर के लोडेड तमंचे सहित दबोच लिया। कार चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र सेवा सिह निवासी- डिबडिबा थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया इसकी कार की तलाशी लेने पर कार से एक और नाजायज लोडेड तमंचा 315 बोर, दो धारदार नाजायज तलवारे और एक धारदार नाजायज फरसा बरामद हुआ।

यह देखिए वीडियो…

पकड़े गए कार चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कल रात डिबडिबा बिलासपुर स्थित मेरे घर पर कुछ लोगो ने फायरिंग की थी। वहीं वह गुरुवार को रूद्रपुर में आया तो हैलमट पहने एक अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियो ने मेरी कार पर टक्कर मारी तो मुझे लगा की यह वही व्यक्ति है। जिसने मेरे घर पर कल फायर किया था और आज मुझे जान से मारने के लिए आए है। तो मैने अपनी जान को बचाने के लिए अपने पास रखे 315 बोर के तमंचे को निकालकर कार से उतरा तो मोटर साईकिल सवार तमंचा देखकर भाग गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

यदि पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते नही पकडा जाता तो कोई संगीन अपराध घटित हो सकता था। पुलिस टीम की इस बहादुरी भरे कार्य की स्थानीय नगर कीर्तन में सम्मलित लोगो, स्थानीय लोगो व सोशल मीडिया के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपी का पुराना अपराधिक इतिहास भी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0