उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शराब के नशे में सरेआम हुड़दंग! हरियाणा के 6 युवकों को पकड़कर पुलिस ने सिखाया सबक..

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना, चौकी प्रभारी को पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने और मर्यादा का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके तहत सोमवार की रात में हल्द्वानी शहर के व्यस्त हल्द्वानी नैनीताल रोड पर हरियाणा निवासी 6 युवक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए। जिसके बाद युवकों द्वारा की गई असामाजिक गतिविधियों से आमजन की शांति एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
वहीं मामले में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी युवकों पकड़कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस ने कानून का सबक सीखते हुए साफ कहा कि अनुशासनहीनता एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब! प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद..

साथ ही नैनीताल पुलिस ने लोगों अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित आचरण रखें। नशे में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मामा ने किया 13 साल की नाबालिग भांजी का रेप! आवाज दबाने को मुंह पर बांधा कपड़ा…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad