उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल: बाइक चोरी का बड़ा खुलासा! 18 बाईकों के साथ एक गिरफ्तार.. ऐसे देता था वारदात को अंजाम…

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने चोरी हुए वाहनों का खुलासा किया है। रामनगर पुलिस ने चोरी की 18 मोटर साइकिल के साथ एक शातिर चोर को दबोच लिया है।

कोतवाली रामनगर में पूर्व में हुए वाहन चोरियों के सम्बन्ध में करीब आठ अभियोग पंजीकृत हुए थे। जिसका सफल अनावरण करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने विशेष टीम का गठन कर चोरी के खुलासे और वाहनों की बरामदगी समेत आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे।

जिसके क्रम में सीओ रामनगर सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें कुछ संदिग्धों को चोरी के वाहनों को ले जाते हुए देखा गया।

जिसके बाद संदिग्धों की शिनाख्त व माल बरामदगी के लिए गठित टीम ने क्षेत्र में मुखबिर से सूचना पर बुधवार को ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से चोरी हुई बुलट मोटर साइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में शातिर चोर ने बताया कि वह अपने साथियों आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू व विजय के मिलकर मोटर साइकिल चोरीयां करने तथा उन्होंने रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद , ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों से मोटर साइकिलें चोरी करने की बात कबूल की।

पूछताछ में चोर उन मोटर साइकिलों को ज्वालावन छोई क्षेत्र में जंगल में झाडियों में 17 मोटर साइकिलों को छिपाने की बात कहते हुए बरामद कराने की बात कही। जिसके बाद पुलिस टीम ने पकड़े गये चोर की निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र में झाडियों से करीब 17 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फर्जी डॉक्यूमेंट से नौकरी पाने वाले तीन पर मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार शातिर चोर का नाम:- अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु पुत्र स्व. रेशम सिंह निवासी कोसी नदी किनारे ग्राम गोबरा थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर

पुलिस द्वारा बरामदगी
चोरी की कुल 18 मोटर साइकिलें (अनुमानित किमत लगभग 20 लाख रुपये )

वाहनों का विवरण:–

1-अपाची RTR 160 रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MD634BE48H2C11970 इंजन नं0 BE4CH201281

2- मो0सा0 बुलेट रॉयल इन्फील्ड 350 रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 ME3U3K5F1P004847 इंजन नं0 U3K5F1PE380325

3- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MBLHA10EZAHM14731 व इंजन नं0 HA10EFEHM37961 है

4- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHAW113MHG70534 व इंजन न0 HA11EVMHG55468

5- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चेचिस न0 MBLHAR08XJHE35916 व इंजन न0 HA10AGJHEC9869

6- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेचिस न0 MBLHA10CGGHKF5350 व इंजन न0 HA10ERGHK83950 है

7- हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नं0 MBLHAW123NHL25804 व इंजन न0 HA11EDNHL14127 है

8- हीरो स्पलेण्डर प्स रंग काला चेचिस न0 MBLHAW121MHSC1285 व इंजन HA11EDMHJA2860

9- हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला नम्बर UP22AJ5229 , चेचिस न0 MBLHA10AMCHL37899 है इंजन न0 HA10EJCIIL73714

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब! प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद..

10- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नं0 MBLHAR077JHD52290 व इंजन न0 HA10AGJHD65482

11- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेचिस न0 MBLHAR086JHG10811 व इंजन न0 HA10AGJHG58663

12- हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 MBLHAW119NHG77831 व इंजन न0 HA11EVNHG36597

13- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग आसमी बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW237 PHJA6981 व इंजन नम्बर HA11E8PHJA6009

14- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 MBLHAR070JHE05539 व इंजन न0 HA10AGJHE05964

15- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिस पर सफेद लेमिनेशन हुआ है चेचिस नम्बर MBLHAR080HHE00828 व इंजन नम्बर HA10AGHHEA0149

16- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHAW112NHFA5720 व इंजन नम्बर HALLEVNHF65

17- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW09XKM6180 व इजन न0 HAIOAGKHMA2115

18- बुलेट मोटर साइकिल रंग काला चेसिस नम्बंर ME3U3S5F2LC906829

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad