उत्तराखंड: अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल! तीन महिलाएं गिरफ्तार..

जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख ऐंठने का आरोप है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार, 19 मई को एक व्यक्ति ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 अप्रैल को चैती मेले में उसे पुराने परिचित महिला द्वारा अपने घर बुलाया गया। जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला ने तीन लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली। उसके बाद भी वह महिला 20 लाख रुपयों की मांग करने लगी और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की। पुलिस जांच में घटना में शामिल नामजद समेत प्रकाश में आई तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ढाई लाख रुपये और घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया।
इधर, थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
