उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हल्द्वानी अजय योग एवं फिटनेस सेंटर में योग शिविर का आयोजन..

हल्द्वानी- 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अजय योग एवं फिटनेस सेंटर द्वारा एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंस्पिरेशन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, विधायक सुमित हृदयेश, एसपी (सीआईडी) कमला बिष्ट, एक्रो योगी अजय तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच हेड नवीन निश्चल ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ. गीतिका बल्यूटिया ने योग को
एक शक्तिशाली साधन बताया जो हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा देता है । इसके नियमित अभ्यास से हम अपने शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। योग हमें अधिक सकारात्मक, सहानुभूतिपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए, हमें अपने जीवन में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  माल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग! मची अफरा तफरी..

इस अवसर पर योगाचार्य अजय ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया तथा योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन रहा, जिसे सभी ने सराहा।

अजय योग एवं फिटनेस सेंटर, हल्द्वानी द्वारा योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले योग साधकों को सम्मानित किया और योग के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।
इस आयोजन को सफल बनाने में अजय योग एवं फिटनेस सेंटर के प्रशिक्षकों– शालिनी कंवल, दीपक, आनंद, ज्योति एवं गौरव ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में द्रौपदी गोयल, मनोज केसरवानी, रश्मि मर्तोलिया, विजय जयसवाल, भारती सतवाल , मनीष मर्तोलिया, गौरव मर्तोलिया, मनीष मित्तल, गुरमीत सिंह, विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत! चार लोग गंभीर घायल..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad