उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी
बस में 60 सवार लोगों में से 36 की मौत! 3 घायलों को लाया गया STH हल्द्वानी
दीपावली के त्यौहार के बाद एक दुखद खबर अल्मोड़ा जिले की है, जहा सोमवार एक बस मार्चुला के सारड बैंड के पास खाई में गिर गई। सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, अब मृतकों की संख्या 15 से बढ़कर 36 हो गई है। घायलों का रामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है तीन घायलों ऋषिकेश ले जाया गया, वहीं तीन घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
2
+1
+1